बैग से छुटकारा: अब चंडीगढ़ के स्कूलों में महीने में दो बार बिना बैग स्कूल आएंगे बच्चे

Saturday, Jun 17, 2017 - 04:17 PM (IST)

चंडीगढ़: गर्मी की छुट्टियों के बाद शहर के सरकारी स्कूलों के प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लास के स्टूडेंट्स महीने में दो शनिवार बिना बैग के स्कूल आएंगे। इन दो शनिवार को स्कूल में 'बैग फ्री' के तौर पर मनाया जाएगा। यू.टी. एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यह सुझाव दिया है कि स्कूलों को मौजूदा प्रणाली और स्कूलों सुविधाओं में परिवर्तन किया जाना चाहिए ताकि शिक्षकों और छात्रों को तैयार 21 वीं सदी की चुनौतियों के किया जा सके। 1 से 8 वीं के बीच नर्सरी, प्री-नर्सरी और बालवाड़ी और प्राइमरी कक्षाएं आती हैं।

विभाग ने सुझाव दिया है कि एक महीने में दो शनिवार एक्टीविटी-डे के रूप में मनाया जाएगा। एक मंथली कैलेंडर के तौर पर शेड्यूल तैयार किया जाएगा जिसमें क्लास वाईज यह एक्टीविटी करवाइ जाएगी। स्कूल हर महीने के लास्ट वर्किंग डे पर पेरेंट्स-टीचर इंट्रैक्शन डे के तौर पर आयोजित कर सकता है। 

हर शनिवार को बच्चों के पेरेंट्स को बुलाकर प्रिंसिपल और काउंसलर के साथ बैठक की जाएगी। जहां छात्रों की समस्या माता-पिता के सामने हल किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी (डी.ई.ओ.) राजिंदर कौर ने सभी स्कूलों इससे संबंधित पत्र भेजा है। 

Advertising