शिक्षा विभाग के पास हमें रिलीव करने का कोई हक नहीं, जारी रहेगी हड़ताल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 08:00 AM (IST)

चंडीगढ़ (आशीष): कैट के नियमों के अनुसार विभाग नहीं कर सकता टीचरों को रिलीव मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे कांटै्रक्ट कम्प्यूटर टीचर और डाटा आप्रेटर हड़ताल जारी रखेंगे। शिक्षा विभाग के पास हमें रिलीव करने का कोई हक नहीं है। यह कहना है कांट्रैक्ट कम्प्यूटर टीचर एंड डाटा आप्रेटर टीचर यूनियन के प्रैजीडैंट विक्रांत का। सोमवार को हड़ताल कर रहे 188 अध्यापकों को विभाग ने रिलीव कर दिया था। उसके बाद भी अध्यापकों की हड़ताल सैक्टर-25 के रैली ग्राऊंड में जारी है। विक्रांत ने कहा कि करीब दो साल पहले कुछ अध्यापकों को विभाग ने रिलीव किया था।
तब उन अध्यापकों ने केन्द्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (कैट) में केस किया था। केस की जजमैंट में साफ किया था कि विभाग इन अध्यापकों को रिलीव नहीं कर सकता है। रिलीव करना है तो उन्हें कैट की तरफ से रखी गई शर्त पूरी करनी होगी। विक्रांत ने कहा कि मांगों को लेकर हड़ताल जारी है। कोई भी अध्यापक स्कूल जाकर रिलीविंग ऑर्डर नहीं लेगा। जब तक ऑर्डर खुद नहीं लिए जाते हैं तब तक विभाग कुछ नहीं कर सकता। यदि विभाग ने स्कूलों में दूसरी नियुक्ति की तो अदालत की शरण ली जाएगी। हड़ताल में 115 जूनियर कम्प्यूटर टीचर,30 सीनियर कम्प्यूटर टीचर और 35 डाटा ऑप्रेटर हैं।