तीसरी से आठवीं कक्षाओं के एग्जाम भी हुए सैंट्रेलाइज्ड, फाइनल एग्जाम डेटशीट जारी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 02:07 PM (IST)
चंडीगढ़(रश्मि) : चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में एग्जाम को लेकर डेटशीट जारी कर दी है। इस बार शिक्षा विभाग ने जो डेटशीट जारी की है, वह तीसरी से नौंवी व 11वीं कक्षा तक के छात्रों की है।
पिछले वर्ष तक केवल नौंवी व 11वीं कक्षाओं के ही एग्जाम सैंट्रेलाइजड थे, बाकी सभी कक्षाओं के एग्जाम सभी स्कूल अपने लेवल पर ही लेते थे। इसमें स्कूल ही प्रश्नपत्र और डेटशीट भी सभी स्कूल अपने अनुरूप ही बनाते थे।
इस बार शिक्षा विभाग ने तीसरी से नौंवी और 11वीं कक्षाओं के एग्जाम्स को सैंट्रेलाइज्ड कर दिया है, जो पहली बार हुआ है। यह एग्जाम 28 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेंगे। एग्जाम के दौरान प्रश्नपत्र 9 बजे बांटे जाएंगे और पेपर 9.15 शुरू होगा, जो 12.15 तक चलेगा।
यूटी कैडर एजुकेशनल इम्पलाइज यूनियन के अनुसार शिक्षा विभाग ने सभी कक्षाओं के एग्जाम्स को सैंट्रेलाइज्ड कर अच्छा कदम उठाया है। सभी स्कूलों में सभी कक्षाओं के एग्जाम एक ही तारीख से शुरू होकर एक साथ ही खत्म होंगे।
