दोपहर के खाने से पहले स्टूडेंट्स को अब सुबह का नाश्ता भी करवाएगा शिक्षा विभाग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 10:48 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव) : शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि शहर के सभी प्राइमरी और मिडिल सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक पढऩे वाले विद्यार्थियों को सुबह के समय दूध, अंडा और केला मिलेगा। 

हालांकि इस पर पहले ही सहमति बन चुकी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इस फैसले को लागू करने में समय लग रहा था। अब विभाग ने इसे लागू करने की सभी तैयारियां कर ली हैं। प्रोजैक्ट को लागू करने के लिए विभाग ने करीब 5 करोड़ का बजट मांगा है। बजट की फाइल शिक्षा विभाग ने फाइनैंस डिपार्टमैंट को भेज दी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द विभाग को बजट मुहैया करवा दिया जाएगा।

रोजाना मिलेगा दूध :
स्कूलों में मिलने वाले एडिशनल खाने में बच्चों को रोजाना दूध दिया जाएगा। साथ ही उन्हें उनकी पसंद के अनुसार अंडे और केले में से एक आइटम दी जाएगी। विभाग का मानना है कि सरकारी स्कूलों में इस फैसले से छोटे बच्चों की उपस्थिति और बढ़ेगी। 

इस समय स्कूलों में बच्चों को केवल मिड डे मील दिया जा रहा है। इसमें दिन के हिसाब से अलग-अलग मैन्यू बनाया हुआ है। आमतौर पर दाल चावल, चना चावल, चपाती-सब्जी आदि दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News