शिक्षा बोर्ड ने जारी किया मार्च-2019 की सालाना परीक्षाओं की फीस का शैड्यूल

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 12:33 PM (IST)

मोहाली (नियामियां) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च-2019 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की सालाना परीक्षाओं (समेत ओपन स्कूल) के लिए कम्पार्टमैंट, री-अपीयर, एडीशनल विषय, कारगुजारी बढ़ाने के लिए कैटेगरियों में अपीयर होने वाले उम्मीदवारों के लिए फीसों का शैड्यूल जारी किया। सचिव ने कहा कि इन परीक्षाओं के लिए 10वीं कक्षा के री-अपियर एडीशनल विषय के लिए 1050 रुपए और कारगुजारी बढ़ाने के लिए 1700 रुपए फीस निर्धारित की गई है। 

इसी तरह 12वीं कक्षा के री-अपियर, कम्पार्टमैंट, एडीशनल विषय के लिए 1350 रुपए और कारगुजारी बढ़ाने के लिए 2000 रुपए फीस निर्धारित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों कक्षाओं के लिए बिना लेट फीस परीक्षा फार्म/चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर, बैंक में फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख 22 नवंबर और क्षेत्रीय दफ्तरों में परीक्षा फार्म जमा करवाने की अंतिम तारीख 30 नवंबर होगी। 

इस उपरांत 500 रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फार्म/चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर, बैंक में फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख  3 दिसंबर और क्षेत्रीय दफ्तरों में परीक्षा फार्म जमा करवाने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर होगी। 1000 रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फार्म/चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर, बैंक में फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर और परीक्षा फार्म जमा करवाने की अंतिम तारीख  3 जनवरी 2019 होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News