लाखों की लागत से पंजाब राज भवन में बनेगा दूसरा ‘रॉक गार्डन’, यह होगा खास

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 10:54 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : चंडीगढ़ में अब दूसरा रॉक गार्डन तैयार किया जाएगा। सुनने में यह बात अजीब लगे लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन ने देश-विदेश में बढ़ रही रॉक गार्डन की लोकप्रियता को देखते हुए यह फैसला लिया है। हालांकि दूसरे रॉक गार्डन को केवल वी.आई.पी. ही देख पाएंगे। इसकी वजह है कि मिनी रॉक गार्डन को प्रशासन द्वारा पंजाब राज भवन के लिए तैयार किया जाएगा। 

 

दरअसल पद्मश्री नेक चंद ने जो रॉक गार्डन अपने हाथों से तैयार किया था अब प्रशासन उसका एक रेप्लिका तैयार करने जा रहा है। यह रेप्लिका पंजाब राज भवन में रखा जाएगा। रेप्लिका को तैयार करने के लिए प्रशासन द्वारा लगभग 14.25 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। हालांकि साइज में वास्तविक रॉक गार्डन से कम होने की वजह से मिनी रॉक गार्डन में केवल चुनिंदा स्कल्पचर्स ही रखे जाएंगे। इसका भी चुनाव अधिकारियों द्वारा कर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो दो से तीन महीने के भीतर पंजाब राज भवन में यह रेप्लिका बनकर तैयार हो जाएगा। 

 

मेरे माइंड में है पूरा डिजाइन: अनुज सैनी
स्वर्गीय नेक चंद के बेटे अनुज सैनी भी इस प्रोजैक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि सैनी ने बताया कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं है कि एक और रॉक गार्डन के लिए प्रशासन की ओर से टैंडर भी जारी कर दिया गया है। लेकिन सैनी के अनुसार उनके दिमाग में इस पूरे प्रोजैक्ट का डिजाइन तैयार है। अगर प्रशासन द्वारा उनसे संपर्क किया जाएगा तो वह इस पर काम करने के लिए भी तैयार हैं। 

 

राज भवन में ये स्कल्पचर्स होंगे :
प्रशासक की ओर से इच्छा जाहिर की गई है कि आदमी और औरत के विभिन्न स्टैच्यू के साथ-साथ राज भवन में जानवरों और पक्षियों के भी स्कल्पचर्स विशेषतौर से होने चाहिए। इनमें ऊंट, घोड़े, हाथी, डॉग, वॉल्फ, हिरन, डक्स और मोर भी शामिल किए जाने चाहिए। 

 

प्रशासक ने दिए थे निर्देश :
पिछले साल जब वी.पी. सिंह बदनौर ने चंडीगढ़ के प्रशासक का पद संभाला था तो उसके बाद नवंबर में उन्होंने रॉक गार्डन में विजिट किया। इस दौरान प्रशासक नेक चंद के वर्क से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने मौके पर ही चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद को निर्देश दिए कि पंजाब राज भवन में भी रॉक गार्डन की तर्ज पर एक रेप्लिका तैयार किया जाए। जिसके बाद अब इंजीनियरिंग विभाग ने मिनी रॉक गार्डन पर काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विभाग की ओर से एक और रॉक गार्डन तैायर करने के लिए टैंडर भी जारी कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News