''हरियाणा में इज ऑफ लिविंग बनेगी बेहतर''

Friday, Jan 28, 2022 - 02:59 PM (IST)

चडीगढ़, (अर्चना सेठी) पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व् अम्बाला, लोकसभा संसद रतन लाल कटारिया ने बताया कि भाजपा का लक्ष्य विकास और ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बेहतर बनाना है l देश की केंद्र सरकार व भाजपा शासित प्रदेशों की सरकारें न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन के सिद्धांत पर काम कर रही है l देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी राज्यों को पुराने कानूनों को हटाने और अनुपालन बोझ को कम करने के लिए जोर देते हैं, वह राज्यों से आग्रह करते हैं कि नवीन शासन प्रथाओ को राज्यों में लागू करना चाहिए l हमारी सरकारों की प्राथमिकता क्लाइमेट चेंज परियोजनाओं, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की योजनाओं और स्वयं सहायता समूह को ध्यान में रखते हुए बनाए गए ग्रामीण आजीविका के कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण विकास, युवा विकास और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहते हैं l भाजपा शासित राज्य सरकारों की प्रंशसा करते हुए कटारिया ने कहा कि जब से भाजपा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकारे बनी हैं तब से किसानों की उत्पादकता को सही समय और सही मूल्य पर विक्री सुनिश्चित करने के लिये ‘एक जिला एक उत्पाद’ पर भी काम कर रही हैं l 


कटारिया ने कहा कि हमें अंतिम व्यक्ति तक प्रशासन व मूलभूत आवश्यकताओं का वितरण सुनिश्चित करने के लिए कार्य में गति और पारदर्शिता लाने के लिए डाटा आधारित प्रणालियों के उपयोग पर जोर देना होगा l हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस दिशा में सकारात्मक पहल की हैं l हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन ट्रान्सफर पालिसी, ई राजस्व रिकॉर्ड, मेरा गाँव मेरी विरासत ई-पोर्टल आदि के माध्यम से परिदार्शिता से काम किया हैं l

उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दो दशक पूरे होने को भाजपा और सुशासन का पर्याय होने की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो अपने प्रदर्शन के आधार पर जनादेश चाहती है l

Archna Sethi

Advertising