विभाग ने ई-नीलामी से कमाए 8128 करोड़

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 11:29 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : मकान उसारी एवं शहरी विकास विभाग के अधीन काम कर रही विभिन्न क्षेत्रीय विकास अथॉरिटीज (पी.डी.ए, ग्माडा, ग्लाडा, ए.डी.ए, जे.डी.ए. तथा बी.डी.ए.) द्वारा अलग-अलग प्रॉपर्टीज की करवाई जा रही ई-नीलामी आज मुकंमल हो गई। इस ई-निलामी से विभाग ने 81.28 करोड़ रुपए की कमाई की है। 

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त निलामी में कुल 92 प्रॉपर्टीज नीलाम की गई, जिन में लुधियाना स्थित एक स्कूल साइट के अलावा मोहाली, लुधियाना, पटियाला, जालंधर, बठिंडा, अमृतसर, खन्ना, नाभा, संगरूर, मानसा, मलोट और अमरगढ़ में स्थित सैमीबिल्ट अपना रिहायशी फ्लैट, बूथ साइटें, एस.सी.ओ, एस.सी.एस, दुकानें तथा रिहायशी प्लाटों की निलामी की गई। ग्लाडा द्वारा 38.00 करोड़, बी.डी.ए. द्वारा 15.35 करोड़, पी.डी.ए. द्वारा 10.91 करोड़, जे.डी.ए. द्वारा 10.34 करोड़, ग्माडा द्वारा 4.78 करोड़ तथा ए.डी.ए. द्वारा 1.90 करोड़ रुपए की कमाई की गई। 

सैक्टर-39, समराला रोड लुधियाना में स्थित 1672.86 वर्ग मीटर की स्कूल साइट 4.16 करोड़ रुपए में नीलाम की गई। ग्माडा के अधिकार क्षेत्र में सैक्टर -48 सी में स्थित 134.85 वर्ग मीटर का सैमी-बिल्टअप्प रिहायशी फ्लैट 1 करोड़ 32 लाख 95 हजार 536 रुपए में नीलाम किया गया। सैक्टर-54 में 18.96 वर्ग मीटर के बूथ के लिए 49 लाख 82 हजार 556 रुपए की सफल बोली प्राप्त हुई। सैक्टर -55 में स्थित 26.49 वर्ग मीटर के बूथ के लिए 69 लाख 50 हजार 791  रुपए की बोली प्राप्त हुई। सैक्टर -59 में 18.96 वर्ग मीटर के दो बूथ भी नीलाम किए गए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News