दशहरे की तैयारियां : रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतले बनने शुरू

Saturday, Oct 08, 2016 - 07:41 PM (IST)

चंडीगढ़(मीनाक्षी) : शहर में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। दशहरे की तैयारियां आज से शुरू हो गई हैं। 40 फुट से लेकर शहर में 65 और 70 फुट तक के पुतले कारीगरों ने बनाने शुरू कर दिए हैं। मनीमाजरा दि नैशनल ए.डी. क्लब के चेयरमैन चमन लाल ने बताया कि आज से धूरी से आए कारीगरों ने यहां रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले बनाने शुरू कर दिए हैं। कारीगरों द्वारा रावण का पुतला 55 फुट का और मेघनाथ, कुंभकरण का पुतला तैयार करेंगे। रावण मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले बनाने के लिए यहां कारीगरों को 70 हजार रुपए दिए जाएंगे। इन पुतलों में भी 70 हजार की आतिशबाजी डाली जाएगी। चमन लाल ने बताया कि केवल पुतलों का ही खर्चा पौने दो लाख के करीब होता है।

Advertising