नोटबंदी के दौरान जमा कराये थे 2.5 करोड़, अब पड़ा छापा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2017 - 11:59 AM (IST)

चंडीगढ़ : अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटबंदी के दौरान जमा हुए कैश के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है। सोमवार को हल्लोमाजरा में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले एक एजेंट के आॅफिस में छापा मार गया। हल्लोमाजरा के नरेश कुमार प्रधान ने नोटबंदी के दौरान बैंक में 1 करोड़ 44 लाख 6800 रुपए जमा कराए हैं। यही नहीं नरेश कुमार प्रधान की पत्नी अंजली प्रधान के बैंक खातों में 86 लाख 53 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन हुई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन सभी लोगों के बैंक खातों की जांच कर रहा है जिन्होंने नोटबंदी के दौरान 5 लाख रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। नोटबंदी के बाद ट्राईसिटी में यह अब तक की सबसे बड़ी ट्रांजेक्शन होने का खुलासा हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News