नकली कॉपी राइट अधिकारी बन मारी रेड, भड़के दुकानदारों ने जताया रोष

Sunday, Aug 28, 2016 - 11:44 AM (IST)

खरड़, (रणबीर): खरड़ में उस समय हंगामा हो गया जब खुद को कॉपी राइट अधिकारी बताते हुए एक महिला रैडीमेड गार्मैंट की दुकानों में रेड़ मारने के बहाने अपने कुछ साथियों सहित आई उसने दुकानदारों को धमकाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई रोकने के बदले पैसों की मांग की गई तो दुकानदार भड़क उठे व उन्होंने इस बात का विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दी। अपनी शिकायत में संजीव कुमार व मनोज कुमार नामक दुकानदारों ने बताया कि वह अपनी-अपनी रेडीमेड की दुकान करते हैं आज अलग-अलग समय पर 3 व्यक्ति जिनमें एक औरत भी शामिल थी खुद को कॉपी राइट एक्ट विभाग के इंस्पैक्टर बताते हुए अपने अन्य 2 साथियों सहित उनकी दुकानों में घुसे व कहा कि दुकानदार कंपनियों का नकली माल बेच रहे हैं। जब दूकानदारों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने दुकानदारों को धमकाना शुरू कर दिया व कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन यदि वह कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो उन्हें 10-10 हजार रुपए देने पड़ेंगे। दुकानदारों ने बताया कि यह बातचीत अभी चल ही रही थी कि उन व्यक्तियों ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ एक लिफाफा उनके काऊंटर पर चुपके से रख दिया व दुकान के अंदर रखे सामान की जांच के बहाने अपने साथ लाए हुए सामान को भी बीच में ही मिला दिया। 
दुकानदारों ने यूनियन के अध्यक्ष को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल खरड़ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने मामला सुलझाने की कोशिश पर रेड मारेने आए व्यक्ति नहीं मानें तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पार्टियों को जांच के लिए पुलिस स्टेशन ले गई। इस मसले को लेकर रोष में आए सभी रेडीमेड गार्मैंट्स के दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर नारेबाजी करते हुए कहा कि पहले से ही समूह कारोबारी मंदी के दौर से गुजर रहे हैं ऊपर से ऐसे लोगों द्वारा जान-बूझकर दुकानदारों को तंग किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
Advertising