डंपिंग ग्राऊंड का कचरा सड़क पर, लोग परेशान

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 10:51 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): नगर निगम भले ही यह दावे कर रहा है कि जे.पी. प्लांट शहर का कचरा ले रहा है और डंपिंग कचरा नहीं फैंका जा रहा लेकिन सोमवार को हुई हलकी बारिश के बाद गंदा पानी व कचरा मुख्य सड़क पर आ गया। डंपिंग ग्राऊंड और वहां स्थापित गारबेज प्लांट के समीप मुख्य सड़क पर वाहन चालकों के लिए उस समय मुश्किलें खड़ी हो गई जब सड़क पर फिसलन हो गई।

 दोपहिया वाहन चालकों के लिए तो उस सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया। डंपिंग ग्राऊंड में कचरे के ढेर पर आए दिन आग लगने से तो निगम पहले ही परेशान था व हल्की सी बारिश ने वहां से उत्पन्न होने वाली नई मुसीबत का अहसास भी निगम को करवा दिया। नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गत 30 नवम्बर तो शहर का सारा कचरा गारबेज प्लांट में देने व वहां कम्पोस्ट प्लांट से इसका निष्पादन करने के निर्देश दिए थे।

इसके विपरीत निगम के रिकार्ड में प्लांट शहर का आधे से भी कम कचरा ले रहा है व उसका निष्पादन करने की बजाय उसे डंपिंग ग्राऊंड में ही फैंक रहा है। इसके साथ लगती मुख्य सड़क पर पहले तो बदबू के कारण चलना मुश्किल था और फिसलन ने स्थिति और भी भयावह बना दी। लोगों की शिकायतों के बाद निगम अधिकारियों ने दमकल विभाग की मदद ली।

दमकल विभाग की टीम ने पाइप से सड़क साफ करने का प्रयास किया। डड्डूमाजरा रैजिडैंट वैल्फेयर एसोसिएशन का कहना था कि उनकी शिकायत पर निगम हरकत में आया व देर शाम यहां से गुजरने वाले मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानी आ रही थी। एक मोटरसाइकिल बुरी तरह से फिसली। ट्रक से रास्ते में गिरने वाले गारबेज और डंपिंग ग्राऊंड से रिस कर आ रहे गंदे पानी के कारण यहां फिसलन हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News