खराब मौसम के कारण 15 फ्लाइट्स लेट, 2 रद्द 1 को किया डायवर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 02:36 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन): सुबह के समय धुंध व कोहरे के कारण चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से दूसरे राज्यों को जाने व आने वाली 15 फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से तकरीबन 2 से 3 घंटे लेट रही। इसके साथ ही 2 फ्लाइट्स रद्द व 1 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पब्लिक रिलेशन आफिसर दीपेश जोशी ने बताया कि एयर इंडिया की चंडीगढ़-पुणे फ्लाइट्स को खराब मौसम के डायवर्ट कर दिया गया है। 

जिसके कारण यह चंडीगढ़ से न जाकर दिल्ली से पुणे के लिए रवाना की गई। उन्होंने बताया कि इस फ्लाइट्स में चंडीगढ़ से तकरीबन 100 यात्री थे। जिसमें से एयरलाइंस की ओर से 18 यात्रियों को वाया रोड दिल्ली भेजा गया।  जबकि बाकी यात्रियों को एयर इंडिया की अन्य फ्लाइट्स से दिल्ली एयरपोर्ट भेजा गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट्स संख्या 831/ 832 को रद्द कर दिया गया तथा 9 डब्ल्यू 863 जयपुर फ्लाइट्स भी रद्द रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News