मिले बतखों के 15 बच्चे, कीमत 10 लाख
punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2016 - 09:37 AM (IST)

चंडीगढ़, (राय): चंडीगढ़ के सैक्टर-53 में स्थित फर्नीचर मार्कीट से आज बतखों के 15 बच्चे बरामद किए गए। इन्हें यहां बेचने के लिए लाया गया था व एक बाल्टी में छिपाकर रखा गया था। अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जाती है। बताया जाता है कि इन बच्चों को यहां मोटर साइकिल पर दो युवक लाए थे। वह यहीं के एक दुकानदार से इनका सौदा कर रहे थे। उक्त दुकानदार ने पी.एफ.ए. को इसकी जानकारी दे दी। इससे पहले कि पी.एफ.ए. के लोग पुलिस के साथ मार्कीट में पहुंचते दोनों युवक वहां से फरार हो गए। इस संबंध में पी.एफ.ए. के प्रधान चेतन ने बताया कि उन्हें सैक्टर-53 की फर्नीचर मार्कीट के दुकानदार विजय ने सूचना दी थी कि उसकी दुकान पर कुछ युवक बतख के बच्चे लेकर आए हैं। विजय ने उक्त दोनों युवकों को रोके रखने के लिए मोलभाव करने में भी उलझाए रखा। जैसे ही पी.एफ.ए. की टीम पुलिस के पास वहां पहुंची तो मोटरसाइकिल सवार युवक खतरे को भांप कर फरार हो गए। चेतन का कहना था कि पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि इस रीजन में जानवरों की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह हैं, जिनके इलाके भी बंटे हैं। सैक्टर-36 थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।