DSW जांचेंगे जी.एस.टी. सरकार तक पहुंच रहा या नहीं

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 02:18 PM (IST)

चंडीगढ़ (हंस): पंजाब यूनिवर्सिटी में वीरवार को मीटिंग हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें चर्चा की गई कि हॉस्टलों में वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू करने के बाद यह सरकार को जा रहा है कि नहीं इसकी जांच पी.यू. प्रबंधन करेगा। यहां की मैस, कैंटीन और स्टूडैंट सैंटर पर जी.एस.टी. लगना शुरू हो गया है।

 

एडमिशन प्रोसैस के साथ अलॉटमैंट 
पी.यू. में काफी समय से बन रहे इंटरनैशनल गल्र्स हॉस्टल नंबर-10 का उद्घाटन मई के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है। गल्र्स हॉस्टल बनकर तैयार है। उद्घाटन के बाद एडमिशन प्रोसैस के साथ ही हॉस्टलों के कमरे अलॉट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। 

 

नए वार्डन होंगे नियुक्त
पी.यू. के कुछ हॉस्टल वार्डन की टर्म खत्म  हो रही है। इनके वार्डन की नियक्ति के लिए पी.यू. प्रबंधन ने आवेदन मांगे थे, जिसकी अंतिम तारीख वीरवार थी। जानकारी के मुताबिक इंटरनैशनल गल्र्स हॉस्टल के लिए नए और पहले वार्डन नियुक्ति की जाएगी। वहीं गर्ल हॉस्टल नंबर-5, 7 व  ब्वॉयज हॉस्टल नंबर-1 आदि में भी नए वार्डन की नियक्ति होगी।डी.एस.डब्ल्यू. (वूमैन) ने  बताया कि  हॉस्टल वार्डन की नियुक्ति  सिन्योरिटी एवं योग्यता के आधार होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News