DSP अतुल सोनी ने दायर की जमानत याचिका

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 10:51 AM (IST)

मोहाली (राणा): पत्नी से विवाद के बाद गोली चलाने के मामले में फंसे डी.एस.पी. अतुल सोनी ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है। इस पर कोर्ट ने वीरवार को फैसला लेना है। वहीं अतुल सोनी की पत्नी सुनीता सोनी की ओर से एफ.आई.आर. को कैंसिल करने के लिए जो एफिडैविट देने का दावा किया जा रहा है, उसे भी पुलिस विभाग खारिज करता आ रहा है। 

 

पुलिस के अनुसार उन्हें अभी तक कोई एफिडैविट नहीं मिला है। मंगलवार को थाना पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए सुनीता सोनी को सम्मन किए थे, लेकिन अभी तक वह जांच में शामिल नहीं हुई हैं।  घर से मिली पिस्टल पर फंस सकता है मामला पुलिस सूत्रों की मानें तो अतुल सोनी के घर से पुलिस ने 32 बोर की जो पिस्टल बरामद की थी, उस पर मामला फंस सकता है, क्योंकि थाना पुलिस के अनुसार पिस्टल अवैध है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News