ड्रंकन ड्राइव में दो बार पकड़े गए तो कैंसिल होगा लाइसैंस

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2016 - 02:38 AM (IST)

 मोहाली, (राणा) : ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अब चालान काटते वक्त हर वाहन चालक की वीडियोग्राफी की जाएगी। देखने में आया है कि चालान काटते वक्त कई लोग ट्रैफिक पुलिस पर बदतमीजी का आरोप लगाते थे। इसे ध्यान में रखते हुए अब पुलिस विभाग शहर में चालान काटते समय हर वाहन चालक की वीडियोग्राफी करेगी। साथ ही 2 बार ड्रंकन ड्राइव का चालान कटने पर उस व्यक्ति का लाइसैंस रद्द कर दिया जाएगा। 

जल्द भेजा जाएगा प्रोपोजल

पुलिस विभाग के मुताबिक पहले पूरे शहर का सर्वे किया जाएगा और साथ ही पूरे जिला में कितने नाके लगते हैं उनका भी ब्यौरा एकत्रित किया जाएगा। उसके बाद वीडियोग्राफी के लिए कितने कैमरों की जरूरत होगी उस बारे में संबंधित कार्यालय को लिखकर भेजा जाएगा। वीडियोग्राफी का लाभ लोगों को भी होगा। वहीं अगर कोई पुलिस वाला चालान काटते वक्त किसी के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करता है तो वह व्यक्ति भी उसकी रिकार्डिंग कर पुलिस के आलाधिकारियों को दे सकता है। इसकी जरूर जांच होगी।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News