जेल से बाहर आते ही चालक करने लगा शराब तस्करी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 11:47 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील) : इनोवा में शराब की 50 पेटी के साथ पकड़ा गया आरोपी लुधियाना निवासी हरिंद्र सिंह जनवरी में एन.डी.पी.एस. एक्ट केस में जमानत पर जेल से बाहर आया था। बिजनौर पुलिस ने हरिंद्र को 100 भुक्की के साथ पकड़ा था। 

 

वहीं सैक्टर-26 थाना पुलिस ने मंगलवार को हरिंद्र सिंह को जिला अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

 

इनोवा में शराब तस्करी करने वाले हरिंद्र सिंह को पुलिस ने सैक्टर 26 पुलिस लाइन के गेट नंबर तीन के पास काबू किया था। तलाशी के दौरान इनोवा से शराब की 50 पेटी बरामद हुई थी।

 

एक्टिवा पर शराब सप्लाई करने वाला काबू
एक्टिवा पर शराब सप्लाई करने जा रहे युवक को सैक्टर 31 थाना पुलिस ने पोल्ट्री फार्म चौक  के पास दबोच लिया। पुलिस को आरोपी की एक्टिवा से शराब की तीन पेटी बरामद हुई। 

 

पकड़े गए आरोपी की पहचान रामदरबार निवासी विक्रम के रूप में हुई। सैक्टर 31 थाना पुलिस ने शराब और एक्टिवा जब्त कर चालक पर मामला दर्ज कर लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News