आर्थिक तंगी से परेशान ट्रक चालक बना नशा तस्कर

Saturday, May 05, 2018 - 11:32 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : एस.टी.एफ. ने मोहाली स्थित पुराने अमर टैक्स चौंक के नजदीक से एक ट्रक को काबू करके उसमें से 40 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त बरामद की है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक चालक का नाम बलदेव सिंह बताया जाता है जो कि फोकल प्वाइंट राजपुरा का रहने वाला है। आज उसे भुक्की सहित अदालत में पेश किया गया जिस दौरान अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

एस.टी.एफ. के एस.पी. राजिन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक चालक से की गई पूछताछ में उसने बताया कि उसके घर की आर्थिक हालत काफी बुरी है। उसने ट्रक किश्तों पर खरीदा था ताकि अपना काम काज चला सके लेकिन ट्रक की किश्तें पूरी न होने कारण उसने भुक्की चूरा पोस्त बेचने का धंधा भी शुरू कर लिया था। 

वह राजस्थान के मंगलवाड़ा क्षेत्र से 40 किलोग्राम भुक्की लेकर आ रहा था। पंजाब में फसल की कटाई का सीजन होने के चलते वह अपने छोटे छोटे ग्राहकों को बेचने के लिए यह भुक्की लेकर आया था। उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रिमांड दौरान उस से और पूछताछ की जाएगी।

Punjab Kesari

Advertising