मलोया में नशीले इंजैक्शन सप्लाई करने वाले दो युवक काबू

Monday, Dec 18, 2017 - 06:59 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज) : मलोया में नशीले इंजैक्शन सप्लाई करने वाले दो युवक को क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग जगह नाका लगाकर दबोच लिया। क्राइम ब्रांच को डड्डूमाजरा निवासी विकास कुमार से 18 नशीले इंजैक्शन और धनास निवासी राजा बाबू के पास 30 नशीले इंजैक्शन बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच ने विकास कुमार और राजा बाबू के खिलाफ मलोया थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया। 

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि डड्डूमाजरा निवासी विकास कुमार इलाके में नशीले इंजैक्शन बेच रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने विकास को पकडऩे के लिए सैक्टर-38 की मोटर मार्कीट के पास नाका लगाया। नाके पर पुलिस को खड़ा देखकर विकास भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास 18 नशीले इंजैक्शन बरामद हुए। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने डड्डूमाजरा स्थित टी प्वाइंट पर नाका लगाकर धनास निवासी राजा बाबू को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास 30 नशीले इंजैक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक इंजैक्शन 250 से 300 रुपए के बीच में बेचते हैं। 

Advertising