दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, कालोनियों में सप्लाई करते थे नशीला पदार्थ

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 07:08 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील): शहर में तस्करों ने अपना जाल बिछा रखा है। आए दिन तस्करों के पकड़े जाने की खबरे आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। सोमवार को स्मार्ट पुलिस की मुस्तैदी ने कालोनियों में हैरोइन और गांजा सप्लाई करने वाले दो तस्करों को अलग-अलग सैक्टरों में नाका लगाकर दबोचा। सैक्टर-38 वेस्ट के सूरज भंडारी से 10 ग्राम हैरोइन और मौलीजागरां के राकेश कुमार से 215 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।

सैक्टर-26 और 31 थाना पुलिस ने सूरज भंडारी और राकेश कुमार के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सैक्टर-31 थाना प्रभारी जसविंद्र कौर ने बताया कि चोरी और स्नैचिंग की वारदात रोकने के  लिए सैक्टर-47 स्थित गुरुद्वारा के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पुलिस को देखकर युवक वापस जाने लगा।

पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से प्लास्टिक के लिफाफे में 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। वहीं सैक्टर-26 थाना पुलिस ने गांजा सप्लाई करने जा रहे युवक को सैक्टर-26 स्थित सेंट कबीर स्कूल के पास नाका लगाकर पकड़ा। पुलिस ने राकेश कुमार के पास से 215 ग्राम गांजा बरामद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News