नशेडिय़ों ने युवक का किया अपरहण, पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी और बचाई जान

Wednesday, Aug 23, 2017 - 06:46 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): सैक्टर-25 में नशीले इंजैक्शन लेने गया युवक वापिस नहीं आया तो नशेडिय़ों ने उसके दोस्त का अपहरण कर लिया और मलोया लेकर जाने लगे। युवक ने शोर मचाया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। पी.सी.आर. खड़ी देख युवक जोर-जोर से चिल्लाने लगा। पुलिस वालों ने ने ऑटो का पीछा कर सैक्टर-56 निवासी अनिल कुमार को छुड़वा कर दो अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। वहीं, एक युवक मौका पाकर फरार हो गया। आरोपियों की पहचान मोहाली के गांव छोटा बड़ाला निवासी गुरजीत सिंह और पलसौरा निवासी विक्रम सिंह के रूप में हुई। अनिल कुमार की शिकायत पर सैक्टर-39 थाना पुलिस ने गुरजीत सिंह, विक्रम सिंह और अन्य युवकों पर मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। 

 

सैक्टर-56 निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत मेें बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे वह अपने दोस्त विकास उर्फ छिपरी से सैक्टर-56/55 की रोड पर मिला। उसे बाद में पता चला कि विकास ने तीन लड़कों से सैक्टर-25 से नशे के इंजैक्शन दिलवाने के लिए छह हजार रुपए लिए थे। न तो विकास ने उन्हें इंजैक्शन लाकर दिए और न ही उनके पैसे लौटाए। विकास तो वहां से भाग गया लेकिन एक आटो वहां आकर रुका और उसमें एक आटो चालक के अलावा तीन व्यक्ति बैठे हुए थे, जिन्होंने उसे आटो के अंदर धकेल लिया और उसे मलोया की तरफ ले जाने लगे। रास्ते में उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की और आटो चालक को भी आटो रोकने पर धमकियां देने लगे। इसके चलते आटो चालक ने आटो नहीं रोका। अनिल ने जीरी मंडी चौक के नजदीक एक पी.सी.आर. गाड़ी देखी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने आटो के पीछे गाड़ी लगा ली और फिर आरोपियों ने अनिल को चलते आटो से नीचे फैंक दिया। पुलिस ने विक्रम व गुरजीत सिंह को तो काबू कर लिया, लेकिन उनका तीसरा साथी हन्नी वहां से फरार हो गया। चलते आटो से नीचे गिरने से अनिल को चोटें भी लगी हैं। 

Advertising