यह ड्रोन देख आप भी हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 12:57 PM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब इंजीनियरिंग कालेज(पैक) में शनिवार को दो दिवसीय नैशनलस्तर के फ्लाइट्रॉन मुकाबलों की शुुरूआत हुई। मुकाबलों में विभिन्न यूनिवर्सिटियों के स्टूडैंट्स ने ड्रॉन मुकाबलों में हिस्सा लिया। गुरजंट ने बताया कि जीनेथ ड्रॅान को बनाने में करीब 50 हजार रुपए खर्च हुए हैं। यह ड्रॉन एक  किलोमीटर तक उड़ सकता है जबकि लगातार 20 मिनट तक इससे वीडियोग्राफी की जा सकती है। वहीं पैक के फर्स्ट ईयर के स्पर्श और लोवीन ने मिलकर स्काई हॉक नाम का ड्रॉन तैयार किया है जिसकी कीमत कीमत 36 हजार रुपए है ।  

 

700 ग्राम का एविएटर एक्स ड्रॉन :
अमाईटी यूनिवर्सिटी नोएडा से आए स्टूडैंट अर्शदीप, रितेश और  बेसिल ने बताया कि  लकड़ी के बोर्ड से ड्रॉन की प्लेट्स तैयार की हैं। इस ड्रॉन से 20 से 25 मिनट की वीडियोग्राफी और पिक्चर्स की जा सकती है। हल्का होने की वजह से यह ड्रॉन 600 मीटर ऊंचा जा सकता है। इस ड्रॉन पर करीब 20 हजार रुपए खर्च हुए हैं। 

 

स्पाई ड्रॉन :
यूनिवर्सिटी ऑफ  पैट्रोलियम एंड देहरादून स्टडीज (यू.पी.ई.एस.) देहरादून के स्टूडैंट ने भी स्पाइड ड्रॉन तैयार किया है जो अटोमस है। टारगेट पूरा करने पर यह भी ड्रॉन  खुद व खुद वापस लौट आता है। इतना ही नहीं अगर ड्रॉन कोई फेलियर हो जाए तो भी ड्रान खुद व खुद वापस लौट आता है। इन स्टूडेंट में निखिल, शराव्या, अरुण जयप्रकश आदि है। यह ड्रॉन भी 100 मीटर तक उड़ सकता है और 20 मिनट तक ।

 

यू.एस.-डी.टी.यू. ड्रॉन :
यू.एस.-डी.टी.यू. नाम के ड्रॉन को 6 स्टूडैंट की टीम ने तैयार किया है। यह 10 मिनट की वीडियोग्राफी कर सकता है और 400 मीटर तक ऊंचा उड़ सकता है। यह ड्रॉन भी पूरी तरह से आटोमैटिक है। 
 

डायरैक्टर अरोड़ा ने प्रोजैक्ट्स पर रखे विचार :
यह कार्यक्रम एरोनोटिकल सोसायटी अॅफ इंडिया चंडीगढ़ ब्रांच एवं पैक के सहयोग लगाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन पदम श्री एन.आई.टी. कुरुक्षेत्रा के डायरैक्टर डा. सतीश कुमार ने किया। जबकि आई.आई.टी. मुंबई एरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग से प्रो. राजकुमार खास तौर से उपस्थित थे। डायरैक्टर प्रो. मनोजअरोड़ा ने भी विभिन्न प्रोजैक्ट्स पर विचार रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News