कॉन्वैंट स्कूलों में निकाले ड्रॉ, कहीं खुशी तो कहीं मायूसी

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 09:00 AM (IST)

चंडीगढ़(आकृति) : चंडीगढ़ के पांच प्रमुख कॉन्वैंट स्कूलों में शुक्रवार को एंट्री लैवल एडमिशन के लिए ड्रॉ निकाला गया। इसमें सैक्टर-26 स्थित सेंट जोंस, सैक्रेड हार्ट, सैक्टर-9 स्थित कॉर्मल कॉनवैंट और सैक्टर-32 स्थित सेंट ऐनीज स्कूल व सॉपिंस स्कूल में दोपहर 3.30 बजे के बाद लकी ड्रा की प्रक्रिया शुरू हो गई। 

PunjabKesari

सेंट एनीज-32 में 200 सीटों पर ड्रा निकाले गए, जिसमें से 87 जनरल सीट व सिबलिंग में 59 स्टूडैंट्स का सिलैक्शन हुआ। वहीं सिबलिंग में 10 स्टूडैंट्स को वेटिंग में रखा गया है। सेंट जोन्स-26 में कुल 160 सीटों पर ड्रॉ निकाले गए, जिनमें 95 जनरल सीट पर स्टूडैंट्स के नामों की घोषणा की गई।

PunjabKesari

कार्मल कॉन्वैंट-9 में 120 सीटों पर ड्रॉ प्रक्रिया संपन्न हुई, जिनमें जनरल की 58 सीटों पर ड्रॉ निकाले गए। सैक्रेड हार्ट-26 में 160 सीटों पर ड्रा हुए, जिसमें जनरल की 101 सीटों पर बच्चों के नामों की घोषणा हुई। सभी स्कूलों के लकी ड्रॉ का रिजल्ट नोटिस बोर्ड व वैबसाइट पर अपलोड होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News