900 फ्लैट्स के लिए ड्राइंग दो दिन में होगी फाइनल

Friday, Oct 26, 2018 - 08:51 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र): इम्पलाइज हाऊसिंग स्कीम के तहत कर्मचारियों के लिए फ्लैट्स निर्माण को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद वीरवार को चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने मीटिंग की। इसमें चीफ आर्कीटैक्ट डिपार्टमैंट को निर्देश दिए गए कि 900 फ्लैट्स के लिए लंबित ड्राइंग को अगले दो दिन में अप्रूव करके सबमिट किया जाए, ताकि फ्लैट्स निर्माण पर तेजी से काम किया जा सके।

बनाए जाने हैं 3930 फ्लैट्स 
बता दें कि स्कीम के तहत 3930 फ्लैट्स का निर्माण करवाया जाना है। हाईकोर्ट ने 23 अक्तूबर को कहा था कि अगली सुनवाई में प्रोजैक्ट पर डिटेल एफीडैविट फाइल किया जाना चाहिए अन्यथा सी.एच.बी. के चेयरमैन को खुद पेश होकर 14 नवंबर को सुनवाई के दौरान स्थिति स्पष्ट करनी होगी। केंद्र को पक्ष रखने को कहा था। चेयरमैन अजोय सिन्हा ने बताया कि सैक्टर-53 में 12 एकड़ जमीन पर 900 फ्लैट्स के निर्माण के लिए आर्किटैक्ट डिपार्टमैंट को ड्राइंग अप्रूव करने के निर्देश दिए हैं।

5 की जगह होंगे 6 फ्लोर
पहले बोर्ड ने कम फ्लैट्स बनाने का फैसला लिया था। बाद में उन्होंने 900 फ्लैटस का बनाने का फैसला लिया था। अब इसमें पांच फ्लोर की जगह छह फ्लोर होंगे। पहले 2000 स्क्वैयर फीट के थ्री बैड रूम का निर्माण करने का फैसला था, अब 1400 स्क्वैयर फीट के टू बैडरूम फ्लैट्स और 900 स्क्वेयर फीट के वन बैड रूम फ्लैट्स होंगे। बाकी 3000 कर्मियों के संबंध में सांसद किरण खेर ने आश्वासन दिया था कि यूनियन कैबिनेट की मंजूरी के बाद दो माह में स्कीम को लागू किया जाएगा। 

सैक्टर-52 और 56 में भूमि अलॉट की जानी है और प्रशासन केंद्र की मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहा है। इम्पलाइज हाऊसिंग स्कीम 2008 में लांच हुई थी। 7 हजार से अधिक कर्मचारियों ने आवेदन किए थे। 2010 में निकाले गए ड्रा में 3930 कर्मचारी सफल रहे थे। सफल आवेदकों ने इसके लिए पैसे भी जमा करवा दिए थे। 

bhavita joshi

Advertising