सीनेट में हरदिलजीत सिंह की सीट डॉ. परमजीत संभालेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 11:53 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पी.यू. सीनेट के उपचुनाव में गवर्नमैंट कालेज होशियारपुर के प्रिंसिपल डॉ. परमजीत सिंह ने चार वोट के अंतर से जीत दर्ज कर चुनाव जीत लिया। पी.यू. की गवर्निंग बॉडी सीनेट के चुनाव हर चार साल बाद होते हैं, जबकि 15 सदस्यीय सिंडिकेट हर साल दिसम्बर में चुनी जाती है।

पी.यू. की 93 सदस्यीय सीनेट में फेलो प्रिंसिपल हरदिलजीत सिंह गोसल की मृत्यु के बाद एक सीट खाली हो गई थी। यह सीट एफिलिएटिड आर्ट्स कालेज के हेड के कोटे की थी। ध्यान रहे कि गोविंद नैशनल कालेज नांरगवाल लुधियाना के प्रिंसिपल हरदिलजीत सिंह गोसल लंबे समय तक सीनेटर रहे और अपनी बेबाकी व साफगोई के लिए जाने जाते थे।

31 अक्तूबर 2020 तक सीट की वैधता 
रजिस्ट्रार प्रो. कर्मजीत सिंह ने बताया कि इस उपचुनाव के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे। इस सीट के लिए गवर्नमैंट कालेज होशियारपुर के प्रिंसिपल डॉ. परमजीत सिंह और पी.यू. के कांस्टीच्युएंट कालेज बलाचौर के प्रिंसिपल डॉ. सुनील खोसला आमने-सामने थे। परमजीत सिंह को 31 वोट मिले, जबकि सुनील खोसला को 27 मत मिले। उन्होंने बताया कि इस सीट की वैद्यता सीनेट के लिए बचे शेष समय यानी 31 अक्तूबर 2020 तक रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News