डीपीएस के गुरसिमर और आदित्य वाइल्ड विज्डम क्विज के विजेता

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2015 - 07:51 PM (IST)

चंडीगढ : दिल्ली पब्लिक स्कूल के गुरसिमर सिंह और आदित्य प्रसाद सिटी लेवल क्विज़ के विजेता हैं, जो 7 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित निर्णयक चरण में प्रतिभागिता करेंगे। डिस्कवरी किड्स और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ - इंडिया लेकर आए हैं एशिया के सबसे बड़े और भारत में राष्ट्रीय - स्तर का एकमात्र वन्य जीव क्विज का नया संस्करण है। 

 
डिस्कवरी किड्स एंड डब्ल्यूडब्ल्यूएफ - इंडियाज़ वाइल्ड विज़्डम क्विज़ 2015 में भारतभर के 25,000 से ज्यादा छात्रों ने प्रतिभागिता की है। क्विज़ के लिए 10,000 से ज्यादा स्कूलों से संपर्क किया गया। हाई स्कूल के छात्रों के लिए डिस्कवरी किड्स और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडियाज़ वाइल्ड विज़्डम क्विज़ 2015 के दूसरे चरण का आयोजन 31 अक्टूबर से 7 नवंबर, 2015 के दौरान तीन स्तरों पर किया जाएगा।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए