सप्ताह में ही डबल हुई 10रुपए के खाने की डिमांड लेकिन...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 11:15 AM (IST)

चंडीगढ़ : एक सप्ताह में ही 10रुपए के गरमागरम खाने की डिमांड डबल हो चुकी है लेकिन खाना हर जरूरतमंद गरीब को मिले इसलिए गाड़ियां एक व्यक्ति को 2 से ज्यादा खाना नहीं देती। शुरुआती दौर में रेडक्रॉस सोसायटी लगभग 1000 लोगों के लिए खाना बना रही थी लेकिन अब खाने की डिमांड 2000 से भी अधिक हो चुकी है। लेकिन किचन में अभी मशीनें कम होने के कारण ज्यादा लोगों के लिए खाना बनाया नहीं जा सकता। वहीं खाना बनाने वाले कर्मी भी अभी पूरी तरह से खाना बनाकर पेक करने में ज्यादा एक्सपर्ट नहीं हैं। 

 

किचन इंचार्ज एसएस सैनी का कहना है कि इस माह के अंत तक चपाती बनाने वाली दो मशीनें और जाएंगी। खाना बनाने से लेकर पैक करने के प्रोसेस में ज्यादा वक्त लगता है इसलिए फिलहाल 6 घंटे में 1000 लोगों का ही खाना तैयार हो रहा है। गुड्डी देवी ने बताया कि मेरे पति ने बताया कि यहां पर 10 रुपये में खाना मिलता है इसलिए देखने के लिए मैंने आज पहली बार खाना लिया है। खाने में 6 चपाती, सब्जी और अचार है।

 

प्रधानमंत्री की अन्नपूर्णा अक्षय पात्र योजना के तहत रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शहर के गरीब लोगों तक शाम का गरमागरम खाना उनके एरिया में 10 रुपए ये में पहुंचाया जा रहा है। खाना पहुंचाने के लिए पांच गाड़ियां हैं जो पांच एरिया, सेक्टर-26 की सब्जी मंडी, बापूधाम, लेबर चौक धनास, लेबर कॉलोनी नंबर-4 और लेबर चौक मनीमाजरा में खाना लेकर जाती है। सोसायटी की मानें तो इस योजना के तहत शहर के 10000 से अधिक लोगों तक खाना पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News