नया एक्ट लागू होने के दूसरे दिन कटे डबल चालान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 11:50 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने नए एक्ट लागू होने के दूसरे दिन सोमवार को नियम तोडऩे वाले 376 वाहन चालकों के चालान काटे।  सबसे ज्यादा चालान डेंजर्स यू-टर्न और सबसे कम रैड लाइट जंप के हुए। ट्रैफिक पुलिस ने डेंजर्स यू-टर्न के 46 चालान, बिना हैल्मेट के 47, रॉन्ग पार्किंग के 46, 

 

बिना सीट बैल्ट के 38, जेब्रा क्रॉसिंग के 23, रॉन्ग पार्किंग के 22, डेंजर्स ड्राइविंग के 8, बिना लाइसैंस के 5, साइकिल ट्रैक पर वाहन चलाने के 4, रेड लाइट जंप के 2 चालान समेत अन्य चालान किए हैं। इसके साथ ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक भी किया। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिन 175 वाहन चालकों के चालान किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News