भेड़ों के बाड़े में कुत्तों का हमला, 23 की मौत,प्रशासन से की मुआवजे की मांग

Saturday, Oct 22, 2016 - 10:48 AM (IST)

लालडू(गुरप्रीत) : निकटवर्ती गांव तोफांपुर में आवारा कुत्तों के हमले में भेड़ों के 14 बच्चों सहित 23 भेड़ों की मौत हो गई। हमले में आधा दर्जन भेड़ें गंभीर जख्मी हो गईं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। भेड़ों के मालिक लखवीर सिंह पुत्र दियाला राम गांव तोफांपुर ने बताया कि वह भेड़, बकरी पालन का धंधा करता है तथा उनके पास 50 से लगभग भेड़, बकरी है। बीती रात करीब दो बजे कुछ आवारा कुत्ते भेड़ों के बाड़े में घुस गए तथा भेड़ों पर हमला कर उनको बुरी तरह नोंच दिया। 


आवारा कुत्तों द्वारा 9 भेड़ें तथा 14 भेड़ों के बच्चों को अपना शिकार बनाकर मार डाला। जबकि आधा दर्जन भेड़ों को जख्मी कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना से उनको लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पशु अस्पताल से डाक्टरों की टीम ने मौके का दौरा किया तथा जख्मी भेड़ों का इलाज कर मृतक भेड़ों का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है। इसके अलावा हलका पटवारी ने भी मौके का दौरा किया। भेड़ों के मालिक ने डिप्टी कमिश्नर से मांग की कि उनके पशु धन के हुए नुक्सान का बनता मुआवजा दिया जाए वह अपने इस धंधे को फिर से कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक समिति मैंबर रजिंदर सिंह ने भी पीड़ित परिवार से हमदर्दी व्यक्त करते हुए हलका विधायक एन.के. शर्मा ने परिवार को वित्तीय सहायता देने की मांग की है।


 

Advertising