डॉग शो में डॉन ने जीता बैस्ट ब्रीड का खिताब

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : सैक्टर-34 के रिजर्व ग्राऊंड में रविवार को कैनल क्लब की ओर से 72वीं व 73वीं ऑल ब्रीड्स चैंपियनशिप डॉग शो का आयोजन किया गया। इस दौरान 273 एंट्रीज थी, जिसमें विभिन्न ब्रीड्स के डॉग्स लाए गए थे। 

PunjabKesari

पंचकूला, मोहाली, चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों से डॉग लवर्स ने इसमें हिस्सा लिया। इसमें जो ब्रीड्स पहली बार शामिल हुई उसमें रोडेसियन, रिजबैक, अफगान हाऊंड, अलास्कन माल्माम्यूट, डोगो अर्जेंनटीनो, माल्टीस, वेस्ट हाईलैंड, व्हाइट टैरियर कॉक्सियन शैपर्ड, सैंट्रल एशियन शैपर्ड डॉग, रफ कोलिस, स्टैंडर्ड पूडल, जर्मन शैपर्ड और अमेरिकन कॉकर शामिल रहे।

PunjabKesari

इस शो का मकसद कुत्तों की ब्रीड्स के संबंध में लोगों को जागरूक करना है। चंडीगढ़ कैनल क्लब 1980 से इस इवैंट का आयोजन कर रहा है। कैनल क्लब आफ इंडिया जो एफ.सी.आई. से एफीलिएटिड है। शो के दौरान साइमन सिम जो फिलीपिंस से थे, के.के. त्रिवेदी जो लखनऊ से थे जज की भूमिका में रहे।

PunjabKesariचंडीगढ़ के सोनू शीना कैनल के ऑनर सोनू के इंगिलश कॉकर स्पैनियल नस्ल के डॉग ‘डॉन’ को बैस्ट ब्रीड का खिताब मिला। उनको बैस्ट ब्रीडर का अवॉर्ड भी मिला। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News