पंचकूला : एक ही दिन में 15 लोग बने डॉग बाइट के शिकार

Monday, Feb 17, 2020 - 10:40 AM (IST)

पंचकूला(आशीष) : नगर निगम की लापरवाही की वजह से आए दिन शहर के लोग डाग बाइट के शिकार हो रहे हैं। आवारा कुत्तों के आतंक का आलम यह है कि महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे घर से निकलने या सैर करने से भी डरते हैं। 

रविवार को जिले में डॉग बाइट के 15 मामले सामने आए। इनमें 5 के बच्चे से लेकर 60 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं। सैक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में सुबह से लेकर शाम तक डॉग बाइट का शिकार बने लोग इलाज करवाने पहुंचते रहे।

ये हुए डॉग बाइट के शिकार :
सैक्टर-15 के 26 साल के अंकुश, पिजौर स्थित गांव चिकल के 24 साल के नसीम, पंचकूला देवी नगर के 27 साल का अजय, बलटाना निवासी 5 साल का देव, विकास नगर के 60 साल के शितु राम, अभयपुर के रहने वाले 47 साल के जग प्रकाश, बलटाना के शिव अपार्टमैंट के 50 साल के नरेश कुमार, सैक्टर-20 निवासी 12 वर्षीय हर्षदीप, गांव खड़ग मंगोली का 10 वर्षीय राज कुमार, सैक्टर-25 निवासी 15 वर्षीय खुशी, सैक्टर-10 निवासी 16 वर्षीय गौतम सिंगला, इंडस्ट्रीयल फेज-1 निवासी 25 वर्षीय दीपक, सैक्टर-19 निवासी 13 वर्षीय अब्दुल और 15 साल के शिवम को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। 

Priyanka rana

Advertising