डॉग बाइट का शिकार हुए अंकुश को किया डिस्चार्ज, 3 हफ्ते बाद होगी सर्जरी

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 08:51 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : पिछले दो दिनों से पी.जी.आई. एडवांस पैडिएट्रिक सैंटर में एडमिट डॉग बाइट का शिकार 3 साल का अंकुश वीरवार को डिस्चार्ज हो गया। नाडा साहिब गुरुद्वारे के सामने डॉग बाइट के शिकार हुए अंकुश को सुबह प्लास्टिक सर्जन ने देखा। डाक्टर्स के मुताबिक फिलहाल बच्चे की सर्जरी नहीं की जाएगी। 

अब हलका खाना खा रहा है, बात भी कर रहा :
कम से कम तीन हफ्तों के बाद सर्जरी की जा सकती है। बच्चों को 18 जगहों पर डॉग ने काटा है, उनमें से कई ऐसे जख्म हैं, जहां से ब्लीडिंग नहीं हो रही है। ऐसे में तीन हफ्तों तक बच्चे को दवा दी जाएगी। उसके बाद घावों को भरने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। बच्चे के घाव गहरे हैं और दर्द भी है। वहीं बच्चे के पिता श्रीपाल ने बताया कि अंकुश अब हल्का खाना खा रहा है। दर्द है लेकिन दवाओं से डाक्टर मैनेज कर रहे हैं। बच्चा बोल भी रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News