सावधान! शराब पीकर ड्राइव करने वालों की अब खैर नहीं

Sunday, Aug 20, 2017 - 08:50 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : शराब पीकर ड्राइव करने वालों को अब जेल की हवा खानी पड़ सकती है। ऐसे चालकों पर शिकंजा कसने के लिए एस.एस.पी. ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी ने जिला अदालत में जजों से मुलाकात की। 

 

एस.एस.पी. शशांक आनंद ने जजों से कहा कि शराब पीकर ड्राइव करने से ही ज्यादा सड़क हादसे पेश आते हैं। अगर शराबी चालकों को जेल की सजा होगी तो सड़क हादसे में काफी कमी आएगी। शराब पीकर ड्राइव करने वालों को 6 माह की सजा और 2 हजार रुपए जुर्माने का प्रवाधान है। 

 

सूत्रोंं के मुताबिक जिला अदालत के जज भी शराबी वाहन चालकों को जेल भेज सकते हैं। अभी तक जिला अदालत में शराबी वाहन चालकों पर 2 हजार रुपए जुर्माना का छोड़ दिया जाता था। 

 

ट्रैफिक पुलिस ने काटे 85 चालान :
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार रात शहर में अलग-अलग जगह ड्रंकन ड्राइव के नाके लगा कुल 85 शराबी चालकों के चालान काटे। पुलिस ने इनकी गाडिय़ां जब्त की हैं। एस.एस.पी. के आने से पहले ट्रैफिक पुलिस करीब 50 चालान काटती थी लेकिन अब रोजाना नाके लगाकर शराबी चालकों के 80 से ज्यादा चालान काटे जा रहे हैं। 

Advertising