पानी की समस्या से लोग परेशान, अधिकारी नहीं ले रहे सुध
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 08:22 PM (IST)

मनीमाजरा, (अग्रिहोत्री): गर्मी ने अभी अपने पैर पसारने शुरु ही किए हैं की लोगों को पीने के पानी की दिक्कत आनी शुरु हो गई है, तो आने वाले दिनों में पानी की सप्लाई के हालात क्या होंगे, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
मनीमाजरा के माड़ीवाला टाऊन, मेन बाजार व अरोड़ा मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह से पीने के पानी की सप्लाई लचर होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विभाग लोगों की सुध नहीं ले रहा है।
माड़ीवाला टाऊन के निवासी कुलवंत सिंह जग्गा ने बताया कि यहां तीन गलियों में पानी की सप्लाई बेहद लचर आ रही है। उन्होंने बताया कि गंदा पानी आने के कारण लोग परेशान है और बीमारियों से ग्रस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग को बताने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
मनीमाजरा निवासी पंकज अरोड़ा ने कहा कि मेन बाजार व अरोड़ा मोहल्ले में भी पानी की सप्लाई बेहद कम होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पै्रशर कम होने व सप्लाई का समय भी कम होने के कारण लोग दिक्कत झेल रहे है।