हिमाचल से चरस लाकर ट्राईसिटी में सप्लाई करने वाला तस्कर काबू

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 07:52 PM (IST)

चंंडीगढ़,(सुशील राज):हिमाचल से नशीला पदार्थ लाकर ट्राईसिटी में सप्लाई करने वाले तस्कर को डिस्ट्रिक क्राइम सैल की टीम ने सैक्टर-31 से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान तस्कर के पास 430 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर की पहचान हिमाचल स्थित मंडी के गांव कालाघर निवासी डिंपल कुमार के रूप में हुई। डिस्ट्रिल क्राइम सैल की टीम ने चरस को जब्त कर आरोपी डिंपल कुमार के खिलाफ सैक्टर-31 पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस. धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। 

 


डिस्ट्रिक क्राइम सैल इंचार्ज नरेंद्र पटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को सैक्टर-31 में गश्त कर रही थी। जब पुलिस टीम सैक्टर-31 के ए/बी की विभाजित सड़क पर पहुंची तो सामने बैग लेकर आ रहा युवक उन्हें देखकर वापस मुड़ गया। पुलिस टीम को युवक पर शक हुआ और उसे रूकने का इशारा किया। युवक भागने लगा तो पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे थोड़ी दूर जाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी डिंपल कुमार के पास 430 ग्राम चरस बरामद हुई। डिस्ट्रिक क्राइम सैल की टीम आरोपी डिंपल से पता कर रही है वह चरस ट्राईसिटी में किस-किस को सप्लाई करता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News