पार्किंग को लेकर जिला अदालत में भिड़े वकील

Thursday, Dec 07, 2017 - 08:49 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): जिला अदालत परिसर में बाइक पार्क करने को लेकर प्रैक्टिस करने वाले वकील शिव मूर्ति यादव और जिला बार एसोसिएसन के प्रधान रविंद्र सिंह बस्सी के बीच हाथापाई हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों ने सैक्टर-43 चौकी पुलिस के पास एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों की शिकायत के बाद डी.डी.आर. दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे वकील शिव मूर्ति यादव जिला अदालत परिसर में पहुंचे और पार्किंग में जगह न मिलने पर उन्होंने बाइक पार्किंग एरिया और वकीलों के चैंबर के बीच बने स्थान पर लोहे की रेलिंग के भीतर की तरफ लगा दी। 

 

वहां तैनात पुलिसकर्मी ने बाइक पार्क करने से मना कर दिया और मामला बार एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र सिंह बस्सी तक पहुंचा और दोनों में हाथापाई हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में दोनों ने एक-दूसरे पर हाथापाई के आरोप लगाए हैं। जिला अदालत परिसर में पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है। पार्किंग एरिया के बाहर वकील द्वारा बाइक पार्क किए जाने पर उसे ऐसा न करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने बात न मानते हुए विवाद शुरू कर दिया और मेरे साथ हाथापाई की है, जिसकी शिकायत चौकी पुलिस को दे दी है। पार्किंग एरिया में ठीक ढंग से वाहन पार्क करने के लिए हम सभी से आग्रह करते हैं, ताकि पार्किंग व्यवस्था सुधर सके। 

Advertising