एक रिटॄनग और 4 असिस्टेंट रिटॄनग आफिसर की निगेहबानी में होगा जिला बार एसोसिएशन का चुनाव

Wednesday, Dec 08, 2021 - 01:01 PM (IST)

चंडीगढ़। (संदीप): आगामी 17 दिसंबर को होने वाले चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान कोविड निमयों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यह कहना है कि चुनाव प्रक्रिया को सम्मन्न करवाए जाने के लिए नियुक्त किए गए रिटॄनग ऑफिसर ऑफ इलेकशन कमेटी डी.बी.ए. एडवोकेट चमन लाल का। उन्होनें बताया कि इलेक्शन कमेटी डी.बी.ए. के निर्देश के अनुसार इस बार किसी भी प्रत्याक्षी को वोटरों को किसी भी प्रकार की पार्टी दिए जाने की मनाही की गई है इसके सााि ही जिला अदालत में प्रत्याक्षियों द्वारा होङ्क्षडग लगाए जाने की भी मनाही है।
 

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए चुनाव के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी तरह के कोरोना संबंधी नियम की अनदेखी न हो। चुनाव प्रक्रिया केा सम्मपन्न करवाए जाने के लिए उनके साथ 4 असिस्टेंट रिटॢनंग ऑफिसरो की भी नियुक्ती की गई है। जिनमें एडवोकेट पी.आई.पी. सिंह, रणजीत धीमान, कर्म सिंह और सुनील कुमार सामिल है। इससे पहले चमन लाल वर्ष 2004 में हुए जिला बार एसोसिएशन के दौरान भी बतौर ए.आर.ओ. अपनी सेवाएं दे चुके है।

Sandeep

Advertising