आयुर्वेदिक क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में विज के शामिल होने पर संशय!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 08:23 PM (IST)
चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अफसर के दखल से नाराज चल रहे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आयुर्वेदिक क्षेत्रीय समीक्षा बैठक से दूरी बना सकते हैं। यह बैठक पंचकूला में 9 और 10 नवम्बर को 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की आयुर्वेदिक क्षेत्रीय समीक्षा के रूप में होनी है। बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत चल रही योजनाओं, गतिविधियों, कार्यक्रमों हैल्थ वैलनैस केंद्रों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा आयुर्वेद विभाग द्वारा 10 नवम्बर तक 8वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। विज एक महीने से स्वास्थ्य विभाग की फाइलों पर साइन नहीं कर रहे हैं जिसमें आयुष और चिकित्सा शिक्षा विभाग भी शामिल हैं।
वह स्वास्थ्य महकमे से जुड़े काम लेकर आने वालों को मुख्यमंत्री कार्यालय के उक्त अफसर के पास जाने को कहते हैं। हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को आयुष के महानिदेशक डा. अंशज सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया लेकिन विज अपनी बात पर अड़े हुए हैं और माना जा रहा है कि वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
दरअसल 9 नवम्बर को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित आयुर्वेद क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू एवं कश्मीर, लदाख व दिल्ली के 8 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी एवं केंद्रीय आयुष मंत्री एवं कई राज्यों के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में नैशनल आयुष मिशन को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। विभागीय अफसरों ने बताया कि इस बैठक में आयुर्वेद के माध्यम से भी नागरिकों को बेहतर इलाज सुलभ करवाने के लिए व्यापक स्तर पर समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा इन 8 राज्यों में नैशनल हैल्थ स्कीम के तहत चल रहे आयुर्वेद के कार्यक्रमों, गतिविधियों, आयुष हैल्थ एवं वैलनैस सैंटर बारे भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा 10 नवम्बर को आयोजित आयुर्वेद दिवस - आयुर्वेद फॉर वन हैल्थ-थीम रखा गया है। इसके लिए जी20 में प्रत्येक के लिए आयुर्वेद हर दिन टैग किया गया है। किसान, विद्याॢथयों, व्यवसायिक एवं आम नागरिकों के लिए लगातार 30 दिनों तक आयुर्वेदिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा।
