पेड पार्किंग मामले में विपक्ष का हंगामा, वॉकआऊट

Saturday, Sep 25, 2021 - 11:44 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): नगर निगम की बैठक में शनिवार को पेड पार्किंग मामले को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया। विपक्षी पार्षदों ने मेयर रविकांत शर्मा से सदन में एजैंडों पर चर्चा करने से पहले पार्किंग मामले पर जवाब देने की मांग की और जब मेयर की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने वॉकआऊट कर दिया। 

 


बैठक शुरू होते ही कांग्रेसी पार्षद सतीश कैंथ ने मेयर से पेड पार्किंग मामले में जवाब मांगना शरू कर दिया। मेयर ने कहा कि पहले पिछली बैठक के मिनट्स पास किए जाएंगे, फिर दूसरी बात होगी। जैसे ही मिनट्स पारित हुए, फिर कांग्रेसी पार्षद सीटों से उठे और उन्होंने मेयर को पार्किंग मामले में जवाब देने को कहा लेकिन मेयर ने उनकी मांग को नकारते हुए कहा कि पहले एजैंडों पर चर्चा होगी, उसके बाद जीरो आवर दिया जाएगा, उसमें बोल सकते हैं। इस पर कांग्रेसी और भड़क गए और उन्होंने मेयर के समक्ष रोष जताना शुरू कर दिया।

ashwani

Advertising