गंदे पानी की सप्लाई, लोग हो रहे बीमार

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2016 - 02:12 AM (IST)

 मनीमाजरा, (अग्रिहोत्री): मौलीजागरां में गंदे पानी की सप्लाई की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं व इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में दाखिल होना पड़ रहा है और इसके लिए जिम्मेदार नेता व अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशि शंकर तिवारी, कांग्रेस के जिला महासचिव अरुण कुमार, सचिव विजय कुमार, विशाल कटारिया, उदय नारायण यादव, डा. राम कुमार, महिला कांग्रेस नेता सतविंद्र कौर सत्तू, बिंदा, पम्मी, राजन रानी व सरोज रानी ने मौलीजागरां में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर प्रशासन, नगर निगम व भाजपा के साथ-साथ मेयर अरुण सूद एवं स्थानीय पार्षद राजिंद्र कौर रत्तू पर करारा हमला बोला है। 

तिवारी ने कहा कि एक तरफ नगर प्रशासन व भाजपा शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहरवासियों को साफ पानी मुहैया करवाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। तिवारी ने सवाल उठाया कि यदि पानी साफ है तो मनीमाजरा के अस्पताल में विकास नगर से डायरिया के मरीज क्यों भर्ती हो रहे हैं? उधर, मनीमाजरा अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. अरुण बंसल ने विकासनगर से आए मरीजों को डायरिया व कालरा होने की पुष्टि की है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News