सिसवां रोड पर गंदे पानी की निकासी ठप्प, लोग परेशान
punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 11:03 AM (IST)

कुराली(बठला) : शहर के सिसवां मार्ग पर नगर कौंसिल के ट्यूवबैल के पास भरे नाले का पानी नगर कौंसिल की स्वच्छ भारत मुहिम और लोगों को साफ-सुथरा वातावरण देने के दावों की पोल खोल रहा है। कई दिनों से ट्यूवबैल वाली जगह में दूषित पानी ने नगर कौंसिल की मशीनरी और पानी सप्लाई बदलने के लिए बनाए गए गड्ढों को चपेट में ले लिया है जबकि कौंसिल कुंभकर्णी नींद सो रही है।
लोगों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। सिसवां रोड पर लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस के आगे निकासी नाले के निर्माण संबंधी कई सप्ताह से चल रहे काम काम कारण नगर कौंसल ने सिसवां रोड का निकासी प्रबंध बंद किया है। नाले के निर्माण से पहले कई कालोनियों के दूषित पानी के आरजी प्रबंध करने की बजाए पानी को रोक कर बंद किए जाने कारण दूषित पानी सिसवां रोड पर स्थित नगर कौंसिल के ट्यूवबैल और टंकी के प्रागण में जमा हो रहा है।
यही नहीं ट्यूवबैल से पानी की सप्लाई छोडऩे के लिए लगाए बाल्वो वाले गड्ढों में भी दूषित पानी जमा हो रहा है। जिससे शहर वासियों के घरो में पहुंचेगा तथा भयानक बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इसके अतिरिक्त साथ लगती गली का रास्ता बंद हो गया है और लोगों को दूषित पानी में से होकर जाना पड़ रहा है। लोगो ने इस संबंधी ठोस प्रबंध किए जाने की मांग की है।
इस संबंधी जब नगर कौंसिल के कार्यसाधक अफसर गुरदीप सिंह के साथ संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जबकि एस.डी.एम. खरड़ अमङ्क्षनद्र कौर बराड़ ने मामले ध्यान में न होने की बात कहते हुए कहा कि इस संबंधी बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्वयं मौका देख कर इसका हल निकालने का भरोसा भी दिया।