मेयर ने अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट के खंभों से तारें हटाने के निर्देश

Tuesday, Jun 27, 2017 - 10:58 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): मनीमाजरा में स्ट्रीट लाइट पोल से करंट लगने से युवक की मौत होने के मामले में मेयर ने मंगलवार को बिजली व इंफोर्समैंट विंग के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रीट लाइट खंभे के साथ तारें बांधकर जो रेहड़ी फड़ीवाले तम्बू लगा रहे हैं, तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

मेयर ने कहा कि ऐसा करने से उन्हें करंट लगने का खतरा बना रहता है, जिससे जान भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी रेहड़ी फड़ीवाले ने पोल के साथ तारें बांधकर तम्बू लगा रखे हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रीट लाइट जंक्शन बॉक्स के ढक्कन व खुली तारों को ठीक करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए। इनकी रिपेयर के लिए जल्द ही टैंडर निकाला जाना चाहिए।

Advertising