सीनियर सैकेंडरी स्कूल धनास में शिक्षा विभाग की ब्रैंड एंबैसेडर प्ररेणा को समर्पित होगी डिजीटल लाईब्रेरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 10:09 AM (IST)

चंडीगढ़(आकृति) : चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ब्रैंड एंबैसेडर प्ररेणा अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन वह हमारे दिलों में जिंदा है। वह आई.ए.एस. बनाना चाहती थी। वह गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल धनास की आठवीं कक्षा की छात्रा थी। जिंदगी में आगे बढऩे व कुछ कर दिखाने का जनून उसमें था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। बचपन से ही ब्लाइंड थी। इसके साथ ही उसे एनीमिया की भी शिकायत थी, जिस कारण वह बीमार रहने लगी। जांच करवाने पर उसे पीलिया रोग होने का खुलासा हुआ। 

वहीं, दिन-प्रतिदिन प्रेरणा की हालत बिगड़ती गई व 2 फरवरी को पी.जी.आई. में लिवर व किडनी फेल होने से प्रेरणा की मौत हो गई। डॉक्टरों के हर संभव प्रयास के बाद भी वह प्रेरणा को नहीं बचा पाए। वहीं उसके स्कूल में प्रेरणा को समर्पित एक डिजीटल लाईब्रेरी बनने जा रही है। जिसमें स्टूडैंट्स को डिजीटल तरीके से शिक्षा दी जाएगी। लाईब्रेरी में स्टूडैंट्स के लिए स्मार्ट किताबें रखवाई जाएंगी, जिसमें आडियो व वीडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

लाईब्रेरी से बच्चे हर सब्जैक्ट को इंट्रैक्टिव मोड में सीख सकेंगे :
इसको लेकर सी.सी.पी.सी.आर. की चेयरपर्सन हरजिंदर कौर का कहना है कि हम बच्चों के लिए एक डिजिटल लाइब्रेरी बनाने जा रहे हैं। जो कि ब्रैंड एंबैसेडर प्रेरणा का समर्पित होगी। उन्होंने बताया कि यह डिजिटल लाइब्रेरी बच्चों के पढ़ाई करने के तरीके में एक बदलाव लेकर आएगी। 

उन्होंने कहा कि इस डिजीटल लाईब्रेरी का 13 मार्च को उद्घाटन किया जाएगा। जिसमें एक ई-लैंग्वेज लैब होगी। जिससे लैंग्वेज लैब सॉफ्टवेयर बच्चों को इंग्लिश की ग्रामर, वोकेबुलरी, राइटिंग, स्पीकिंग, लिसनिंग, रीडिंग को इंम्प्रुव करने का मौका मिलेगा। इस लाईब्रेरी के माध्यम से बच्चे हर सब्जैक्ट को इंट्रैक्टिव मोड में सीख सकेंगे। 

वहीं हरजिंदर कौर ने बताया कि वह रुरल एरिया के और भी कई स्कूलों यह लाईब्रेरी खोली जाएंगी। वहीं प्रेरणा को लेकर चेयरपर्सन ने कहा कि वह बहुत बहादुर व समझदार बच्ची थी। दृष्टिहीन होने के बावजूद भी प्रेरणा हर कक्षा में अव्वल आती थी। प्रेरणा हम सभी के लिए एक प्ररेणा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News