दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 27 में कल धूमधाम से मनाई जाएगी भगवान महावीर जयंती
punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2016 - 04:15 PM (IST)

मंदिर सोसाइटी के महासचिव राजिंदर प्रसाद जैन ने बताया कि इस समारोह में उपायुक्त अजीत बालाजी जोशी, जस्टिस राज राहुल गर्ग, रिटायर जज एसके जैन, मेयर अरूण सूद, भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, पूर्व सांसद सत्यपाल जैन व स्थानीय पार्षद सतिंदर सिंह खासतौर पर विशिष्ट अतिथियों के तौर पर उपस्थित रहेंगे। जैन ने बताया कि यह विशाल यात्रा सुबह दस बजे गाजे-बाजे के साथ शुरु होगी। उधर दिगबंर जैन सोसाइटीे पदाधिकारियों ने महावीर जयंती का अवकाश 19 अप्रैल को घोषित करने के लिए चंडीगढ़ के प्रशासक , सलाहकार व गृह सचिव को धन्यवाद दिया है। सोसाइटी के प्रधान नवरत्न जैन महासचिव राजिंदर प्रसाद जैन व अन्य पदाधिकारियों रमेश चंद्र जैन ,धर्मबहादुर जैन, आरपी जैन रविंदर जैन विनय जैन आदि ने भगवान महावीर जयंती पर शहर के लोगों को बधाई भी दी है।