दूषित पानी से मौली कॉम्पलैक्स और इंदिरा कालोनी में फैला डायरिया

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 12:45 PM (IST)

मनीमाजरा(अग्निहोत्री) : मौली कॉम्पलैक्स में गंदे पानी की सप्लाई के बाद डायरिया फैलने से दर्जनों परिवारों के लोग उल्टी, दस्त व पेट दर्द की बीमारी से पीड़ित हो गए। मौली कॉम्पलैक्स के मद्रासी मंदिर के आसपास के इलाके में गत चार दिनों से गंदे पानी की सप्लाई होने के कारण डायरिया फैला हुआ है जिसके कारण दर्जनों परिवारों के लोग मनीमाजरा व पंचकूला के अस्पतालों में भर्ती हैं। 

लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है जिसके कारण बीमारों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मनीमाजरा अस्पताल में मौली कॉम्पलैक्स के संजू, रामश्री, लालवती देवी, गुलशन कुमार, कमलेश कुमार, कमलेश राणा, चेतन के अलावा इंदिरा कालोनी के अफरीन, आदेश भी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने के लिए टीमें भेजी :
मनीमाजरा सिविल अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग ने राकेश कुमार को इंदिरा कालोनी व यशपाल को मौलीजागरां काम्पलैक्स में पानी के सैंपल लेने के लिए भेजा। एस.एम.ओ. डा. अरुण बंसल ने बताया कि विभाग मरीजों का उपचार कर रहा है और बीमारी फैलने के कारणों की जांच की जा रही है कि क्या बीमारी दूषित पानी से फैली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News