ध्रुव पांडव क्रिकेट ट्रॉफी: चंडीगढं और मोहाली फ्रंट फुट पर

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 07:19 PM (IST)

चंडीगढ़, (संघी): मोहाली की टीम ने शुभमन गिल के दोहरे शतक तथा चंडीगढ़ की टीम ने निपुण शारदा व युवराज चौधरी की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की पंजाब अंतर जिला ध्रुव पांडव ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के 2 दिवसीय अंतिम चरण के लीग मैचों के आज पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

मोहाली बनाम पटियाला :

मोहाली की टीम ने पटियाला के विरुद्ध अपनी पहली पारी में 333 रन बनाने में सफलता प्राप्त की जिसमें शुभमन गिल ने 6 छक्कों व 19 चौकों की मदद से 230 गेंदों का सामना करते हुए 227 रन का योगदान दिया। मोहाली की टीम ने अपने 6 विकेट कुल योग के मात्र 101 रन तक पहुंचने पर गंवा दिए थे लेकिन शुभमन गिल ने पहले प्रभनूर सिंह (34) के साथ 7वें विकेट की सांझेदारी में 102 रन और फिर इंद्रप्रीत सिंह (26) के साथ 8वें विकेट की सांझेदारी में 112 रन जोड़ कर टीम की स्थिति मजबूत कर दी। पटियाला की ओर से तेजप्रीत सिंह ने 58 व आर्यमन सिंह ने 120 रन देकर 4-4 विकेट लिए।

चंडीगढ़ बनाम लुधियाना :

चंडीगढ़ टीम ने लुधियाना के विरुद्ध खेल समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 367 रन बनाए जिसमें सलामी बल्लेबाज आयुष सिक्का ने 12 चौकों की मदद से 79 रन बनाए। लेकिन उसके आऊट होने पर चंडीगढ़ टीम एक समय पर 6 विकेट पर 195 रन ही बना सकी थी। लेकिन निपुण शारदा ने 16 चौकों की मदद से नाबाद 90 तथा युवराज सिंह ने 1 छक्के व 10 चौकों की मदद से 67 रन बनाकर 7वें विकेट की सांझेदारी में 137 रन जोड़ कर स्थिति को संभाल लिया। लक्ष्य रखड़ा ने 38, संजीत ने 27 व आयुष गौतम ने 23 रन का योगदान दिया। जबकि जैश जैन ने 66 व अनमोल शर्मा ने 87 रन देकर 2-2 विकेट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News