भारत-न्यूजीलैंड मैच: धोनी पूरा कर सकते हैं अपने 9000 रन, बन सकतें हैं 7वें बल्लेबाज

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 01:45 AM (IST)

चंडीगढ़, (संघी): मोहाली में टीम इंडिया और खासकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विनिंग रिकॉर्ड अच्छा है। भारतीय टीम द्वारा मोहाली में खेले गए अब तक 13 मैचों में 8 जीते और 5 हारे हैं। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 9000 रन पूरे करने के लिए अब मात्र 22 रन की जरूरत है। उनके इस आंकड़े पर रविवार को मोहाली स्टेडियम में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच में पार कर लेने की प्रबल संभावना है। ऐसे करने पर वह विश्व के 17वें व भारत के सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ व मोहम्मद अजहरुद्दीन के पश्चात 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
 यही नहीं यदि धोनी की इस मैच में 2 छक्के लगाने में सफल हो गए तो वह अपने देश की ओर से 1 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 195 छक्के लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की भी बराबरी कर लेंगे। धोनी की यह 281वें मैच की 244वीं पारी होगी। वह 9000 का आंकड़ा सबसे कम पारियां खेल कर छूने वाले 7वें बल्लेबाज बन जाएंगे।



सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News