धोबीघाट की दीवार गिरी, हादसा होने से टला

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 10:02 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : सैक्टर-19 के सदर बाजार के साथ लगते धोबी घाट की दीवार अचानक गिर गई। गनीमत यह रही कि जब दीवार गिरी तो दूसरी तरफ वैंडर्स नहीं बैठे थे। जो दीवार गिरी है, उस तरफ 5 से 6 वैंडर्स रोजाना दुकान लगाते हैं। जब यह दीवार गिरी तब वैंडर्स खाना खाने गए थे। सदन बाजार के दुकानदारों की मानें तो पीछे की तरफ जो धोबीघाट की दीवार है, उसकी हालत जर्जर है। ऐसे में निगम को चाहिए कि इसे चैक करवाएं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। पीछे की तरफ दीवार बाजार की दुकानों की तरफ लगती है। जब हादसा हुआ उस समय बाजार में न ही निगम का कोई अधिकारी जायजा लेने पहुंचा और न ही एरिया पार्षद वहां गए।

6 पेड़ भी ऐसे जिन्हें लग चुका है दीमक
दीवार की पिछली ओर स्थित धोबीघाट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कनौजिया ने बताया कि यह दीवार करीब 60 वर्ष पुरानी थी। इसके साथ-साथ 6 पेड़ ऐसे हैं जिनको दीमक ने पूरी तरह खोखला कर दिया है। उन्होंने स्वयं कई बार प्रशासन व निगम के बागवानी विभागों को लिखित रूप से अनुरोध किया पर कोई नहीं सुनता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News