धनास में नशेड़ी चोर गैंग सक्रिय, 10 दिन में तीसरी बाइक चोरी

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2016 - 02:41 AM (IST)

 चंडीगढ़, (कुलदीप): धनास में फिर से चोर और नशेड़ी गैंग सक्रिय हो चुका है। धनास में पिछले 10 दिनों में शुक्रवार को बाइक चोरी की तीसरी शिकायत सामने आई। धनास सरपंच के ऑफिस के सामने सी.सी.टी.वी. कैमरा लगे होने के बावजूद आरोपी वारदात को अंजाम दे गए। वहीं, पुलिस ने पहले मामले में केस दर्ज कर लिया जबकि दूसरी वारदात में शिकायतकत्र्ता पुलिस के चक्कर ही काट रहे हैं। पुलिस तीसरी वारदात के बाद सी.सी.टी.वी. कैमरे की जांच पड़ताल में पुलिस लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चोरी की पहली वारदात 13 जून की रात धनास में हुई जिसमें आरोपियों ने धनास में रहने वाले जीवन कुमार की बाइक चुरा ली। 

पीड़ित जिला अदालत में स्टैनो का काम करता है। उन्होंने बताया कि बाइक घर के बाहर ही पार्क की थी। वहीं, 17 जून की रात आरोपियों ने यहां सरपंच के ऑफिस के पास से बाइक चुरा ली। पीड़ित आरिफ धनास में पिछले 20 साल से फैमली के साथ रहता है। वह सरपंच ऑफिस के पास ही बुटिक शॉप चलाता है। उसने बताया कि देर रात बाइक बाहर ही खड़ी थी। घटना के उसने सूचना सरपंच कुलजीत सिंह और पुलिस को दी। मौके पर पी.सी.आर. पुलिस पहुंची लेकिन, पीड़ित का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने बाइक चोरी में केस नही दर्ज किया है। 

वहीं, सरपंच कुलजीत सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की तीसरी वारदात की सूचना शुक्रवार सुबह पुलिसकर्मियों के जरिए से मिली थी।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News